Debina Bonnerjee Second Baby Delivery पर Gurmeet Choudhary ने फैंस से की ये Request, टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और अभिनेता गुरमीत के घर खुशखबरी आई है। दरसअल, अभिनेत्री सात महीने के बाद दूसरी बार मां बन गई हैं। शुक्रवार को देबिना ने नन्ही परी को जन्म दिया। इस बात की जानकारी गुरमीत ने अपने फैंस के साथ साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। अभिनेता ने लिखा, "हमारी बच्ची का दुनिया में स्वागत है। हम एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। ऐसे समय में हम आपसे थोड़ी प्राइवेसी की मांग करते हैं, क्योंकि हमारा बच्चा समय से पहले ही दुनिया में आ गया है। अपना आशीर्वाद बनाए रखें और अपना प्यार बरसाते रहें।"
Good news has come to the house of TV actress Debina Banerjee and actor Gurmeet. The actor wrote, "Welcome our baby girl into the world. We have become parents once again. In times like these, we ask you for a little privacy, as our baby has entered the world prematurely. Apna. Keep blessings and keep showering your love."
#gurmeetchoudhary #debinabonnerjee #debinapregnantagain